हदीस: हज़रत अबु जुहैफ़ा (रज़ी यल्लाहु अन्हु) से रिवायत है कि नबी करीम (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने इर्शाद फ़रमाया : जिस शख़्स ने सफ़ में ख़ाली जगह को पुर किया उसकि मग़्फ़िरत कर दी जाति है । (बज़्ज़ार: मज्मउज़्ज़वाइद)
Sunday, March 3, 2024
हदीस: रसूलुल्लाह ﷺ ने फर्माया: जब सूरज निकलता है, तो उसके दोनों जानिब दो फरिश्ते रोज़ाना एलान करते हैं: ऐ लोगो ! अपने रब की तरफ मुतवज्जेह हो जाओ जो माल थोड़ा हो और वह काफी हो जाए, वह बेहतर है, उस ज़ियादा माल से जो अल्लाह तआला के अलावा दूसरी चीज़ मेँ मशग़ुल करदे । (मुस्नदे अहमद: 21214)
हदीस: हज़रत उस्मान बिन अफ़्फ़ान (रज़ी यल्लाहु अन्हु) से रिवायत है कि रसूलुल्लाह ﷺ ने इर्शाद फ़रमाया : जो शख़्स नमाज़ पढ़ने को ज़रुरी समझे, वह जन्नत में दाख़िल होगा । (मज्मउज़्ज़वायद)